वाशिंगटन: यदि आप पिछले महीने सुपरमून के साक्षी बनने से चूक गए हैं, तो आपके पास एक और मौका है. इस माह पूर्णिमा बुधवार को है. इसी समय चंद्रमा की कक्षा उसे पृथ्वी के सामान्य से अधिक करीब लाएगी. इस खगोलीय घटना को को सुपरमून कहा जाता है. सुपरमून वह खगोलीय घटना है जिसके दौरान चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है.
इस दौरान यदि मौसम अनुकूल हो तो चंद्रमा अधिक चमकीला और अधिक बड़ा दिखाई दे सकता है. बुधवार की पूर्णिमा को ‘बक मून’ नाम दिया गया है. ऐसा साल के उस समय के संदर्भ में किया गया है, जब हिरन के नए सींग उगते हैं. 14 जून को दिखे सुपरमून को ‘स्ट्रॉबेरी मून’ नाम दिया गया था क्योंकि यह पूर्णिमा स्ट्रॉबेरी की फसल के समय पड़ी थी.