दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस के उत्तरी हिस्से में तीव्र भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी नहीं - strong earthquake in northern Philippines

उत्तरी फिलीपींस में मंगलवार को भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है (strong earthquake in northern Philippines).

Strong quake shakes northern Philippines
फिलीपींस के उत्तरी हिस्से में तीव्र भूकंप आया

By

Published : Oct 25, 2022, 10:45 PM IST

मनीला : फिलीपींस के उत्तरी हिस्से में मंगलवार की शाम को तीव्र भूकंप आया, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि किसी गंभीर नुकसान की आशंका नहीं है. सुनामी की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि 6.4 तीव्रता का भूकंप लुजोन द्वीप पर डोलोरेस से लगभग 11 किलोमीटर (7 मील) दूर आया जिसका केंद्र सतह से 16.2 किलोमीटर (10 मील) नीचे था.

अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि कोई चेतावनी या सलाह जारी नहीं की गई है. भूकंप उत्तरी लुजोन के एक विस्तृत क्षेत्र में महसूस किया गया था, लेकिन फिलीपींस ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने कहा कि इससे किसी बड़े नुकसान की उम्मीद नहीं है.

जानें क्यों आता है भूकंप? :धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती हैं. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहते हैं. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.

जानिए भूकंप के केंद्र और तीव्रता का क्या मतलब है? :भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से धरती हिलने लगती है. इस स्थान पर या इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का असर ज्यादा होता है. अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है.

पढ़ें- फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, चार लोगों की मौत, कई घायल

(इनपुट भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details