वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अमेरिका और भारत के बीच बढ़ती साझेदारी की तारीफ की है. उन्होंने इस संबंध में बुधवार को अमेरिकी मीडिया से बात की. उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय साझेदारी पर बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी कभी भी इतनी अधिक गतिशील नहीं रही. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका हर मसले पर एक साथ खड़े हैं. खासतौर से उन्होंने सेमी कंडक्टर और रक्षा सहयोग का जिक्र किया.
ब्लिंकन बुधवार (स्थानीय समय) को ब्रेजिंस्की व्याख्यान श्रृंखला में हिस्सा ले रहे थे. यह व्याख्यान श्रृंखला जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज में आयोजित की गई थी. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत इस समय एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. विदेश मंत्री ने क्वाड गठबंधन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हमने भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वाड साझेदारी को बढ़ाया है. इससे हमारे देशों और दुनिया को कई फायदे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि गठबंधन के कारण ही कोविड के टीकों से लेकर समुद्री सुरक्षा और जलवायु चुनौतियों से निपटने तक में मदद मिली है. ब्लिंकन ने अपने संबोधन में महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर भी प्रकाश डाला. जिसकी घोषणा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर की थी.