सियोल: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बुधवार को पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने घोषणा की कि उसने बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण का पता लगाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉन्च के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी गई है. इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी सेना के अभियानों को लेकर उत्पन्न तनाव के बाद उत्तरी कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. वहीं, इससे पहले भी 15 जून को उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी.
राष्ट्र मीडिया कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने मंगलवार को बताया कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर आठ बार आर्थिक क्षेत्र में अवैध रूप से उड़ान भरने का आरोप लगाया और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने एक प्रेस बयान में कहा, 'बार-बार अवैध घुसपैठ की स्थिति में अमेरिकी सेना को बहुत गंभीर अनुभव होगा.' उन्होंने यह भी दावा किया कि दक्षिण कोरिया ने फिर से साहसपूर्वक बढ़त ले ली है. हालांकि, उत्तर कोरिया की संप्रभुता पर अतिक्रमण से इनकार किया.
ये भी पढ़ें- उत्तर कोरिया का सैन्य जासूसी उपग्रह दुर्घटनाग्रस्त, दूसरा लॉन्च करने की योजना