सियोल : दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने सोमवार को विवादित पश्चिमी समुद्री सीमा पर एक-दूसरे को चेतावनी देते हुए गोलीबारी की. उनकी सेनाओं ने यह जानकारी दी. यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब उत्तर कोरिया के हाल में हथियारों के परीक्षण को लेकर तनाव बढ़ गया है. दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने एक बयान में कहा कि उसकी नौसेना ने उत्तर कोरिया के एक व्यापारी जहाज को रोकने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायी.
उसने दावा किया कि उत्तर कोरियाई जहाज ने सोमवार तड़के उसकी समुद्री सीमा का उल्लंघन (fired on the maritime border) किया. उत्तर कोरियाई सेना ने कहा कि उसने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 गोले दागे. उसने दक्षिण कोरियाई नौसेना के जहाज पर एक अज्ञात जहाज पर कार्रवाई करने की आड़ में उसके समुद्री क्षेत्र में घुसपैठ करने का आरोप लगाया.