दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया ने 23 मिसाइल दागी, दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी - airstrikes on south korean island

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी और पश्चिमी तटों से छह और मिसाइल दागी हैं. दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि इससे पहले उसने उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को तड़के अपने पूर्वी और पश्चिमी तटों पर कम से कम 17 मिसाइल दागे जाने का पता लगाया था. दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि 17 मिसाइल में से एक ने दक्षिण कोरिया के एक द्वीप की दिशा में उड़ान भरी लेकिन वह दोनों प्रतिद्वंद्वियों की समुद्री सीमा के पास गिरी.

द. कोरिया
द. कोरिया

By

Published : Nov 2, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:15 PM IST

सियोल : उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को 23 मिसाइल दागे जाने के बाद एक दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले के सायरन (airstrikes on south korean island) बजाए गए और लोगों को भूमिगत बंकरों में ले जाया गया. उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल में कम से कम एक की दिशा एक दक्षिण कोरियाई द्वीप की ओर थी. हालांकि वह मिसाइल दोनों प्रतिद्वंद्वियों की समुद्री सीमा के पास गिरी. दक्षिण कोरिया ने भी जवाबी कार्रवाई के तहत उसी सीमा क्षेत्र में अपनी मिसाइल दागी. इससे कुछ घंटे पहले ही उत्तर कोरिया ने चल रहे दक्षिण कोरियाई-अमेरिकी सैन्य अभ्यास के विरोध में दोनों देशों को धमकी दी थी कि उन्हें 'इतिहास में सबसे भयानक कीमत चुकानी' पड़ सकती है. उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों का उपयोग करने की भी धमकी दी थी.

अमेरिका ने हालांकि कहा है कि उत्तर कोरिया के प्रति उसका कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है और उसने उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को रोकने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी और पश्चिमी तटों से कुल 23 मिसाइल दागी हैं. दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि 17 मिसाइल में से एक ने दक्षिण कोरिया के एक द्वीप की दिशा में उड़ान भरी लेकिन वह दोनों प्रतिद्वंद्वियों की समुद्री सीमा के पास गिरी.

दक्षिण कोरिया ने कहा कि उसने उस द्वीप के लिए हवाई हमले का अलर्ट जारी किया. इसके कुछ घंटों बाद दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उसने द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट वापस ले लिया है. दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल दागे जाने के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सुबह तक देश के पूर्वी जल क्षेत्र के ऊपर कुछ वायु मार्गों को बंद कर दिया है.

(एपी)

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details