तोक्यो:जापान के मुख्य दक्षिणी क्यूशू द्वीप पर एक ज्वालामुखी में रविवार रात को विस्फोट हो गया और इसमें से राख और पत्थर निकल रहे हैं. हालांकि, आसपास के शहरों में फिलहाल किसी नुकसान या किसी के जख्मी होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय निवासियों को किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी गई है.
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि सकुराजिमा ज्वालामुखी में रात करीब आठ बजकर पांच मिनट पर विस्फोट हुआ, तो इसमें से निकले पत्थर ढाई किलोमीटर दूर तक जा कर गिरे. जापान के सरकारी एनएचके टीवी पर प्रसारित दृश्यों में ज्वालामुखी से नारंगी रंग की लपटें और राख का गुबार निकलता हुआ दिख रहा है. उप मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिको इसोजकी ने बताया, 'हम लोगों की जिंदगी को पहले रख रहे हैं और स्थिति का आकलन करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.'