दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

महाभियोग के खतरे का सामना कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा - threat of impeachment

रामफोसा (70) के खिलाफ 2020 में उनके निजी फार्म से चोरी से जुड़े मामले की जांच की जा रही है. एक स्वत्रंत समिति ने कहा कि उसे इस बात के पर्याप्त सबूत मिले हैं कि हो सकता है कि राष्ट्रपति रामफोसा ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की एक धारा का उल्लंघन किया हो.

South African President Ramaphosa
राष्ट्रपति रामफोसा

By

Published : Dec 2, 2022, 11:30 AM IST

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा कई आरोपों को लेकर महाभियोग के खतरे का सामना कर रहे हैं. उनपर आरोप हैं कि उन्होंने अपने फार्म से करोड़ों डॉलर चोरी होने की बात छुपाई जिसे कथित तौर पर फर्नीचर में छुपाया गया था. रामफोसा (70) के खिलाफ 2020 में उनके निजी फार्म से चोरी से जुड़े मामले की जांच की जा रही है. एक स्वत्रंत समिति ने कहा कि उसे इस बात के पर्याप्त सबूत मिले हैं कि हो सकता है कि राष्ट्रपति रामफोसा ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की एक धारा का उल्लंघन किया हो.

पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर ब्रिटिश सांसद ने पेश किया प्रस्ताव

समिति ने कहा कि उन्होंने खुद को 'अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों और अपने निजी व्यवसाय के बीच टकराव की स्थिति में डालकर' गंभीर कदाचार किया हो. सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सैंडिले नकोबो के नेतृत्व वाली समिति की रिपोर्ट बुधवार को नेशनल असेंबली के अध्यक्ष को सौंपी गई. इससे रामफोसा के खिलाफ संभावित महाभियोग की कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त हो गया.

पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया

इस साल की शुरुआत में यह घटना तब सुर्खियों में आयी थी जब चोरों ने कथित रूप से लाखों डॉलर की चोरी कर ली थी. कहा जाता है कि रामफोसा संबंधित अधिकारियों को इस घटना की जानकारी देने में विफल रहे और कई महीनों तक यह नहीं बताया कि धनराशि कहां से आयी. बाद में उन्होंने जांच समिति को बताया कि धनराशि जानवरों की बिक्री से प्राप्त हुई थी.

पढ़ें: इसरो जासूसी मामले में अग्रिम जमानत देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details