दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

द. अफ्रीका द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए भारत व्यापार संघ के साथ जुड़ने का इच्छुक : मंत्री - india trade union

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के एक वरिष्ठ मंत्री ने देश के विकास में सहयोग देने के लिए भारतीय कंपनियों की तारीफ की है. साथ ही कहा है कि दक्षिण अफ्रीका द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए भारत व्यापार संघ के साथ जुड़ने का इच्छुक है.

South Africa
दक्षिण अफ्रीका

By

Published : Jun 13, 2022, 7:49 AM IST

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के एक वरिष्ठ मंत्री ने देश के विकास में सहयोग देने के लिए भारतीय कंपनियों की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि उनका देश द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के लिए सीआईआई भारत व्यापार मंच (आईबीएफ) और संबंधित स्थानीय मंत्रालयों के साथ जुड़ने को तैयार है. दक्षिण अफ्रीका ने दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए आईबीएफ और संबंधित स्थानीय मंत्रालयों के बीच एक संयुक्त कार्य बल के गठन का प्रस्ताव रखा है.

उच्च शिक्षा, विज्ञान और नवाचार मंत्री ब्लेड नजीमांडे ने आईबीएफ की वार्षिक आम बैठक में दिए अपने संबोधन में कहा, 'मुझे पहले ही संकेत देना चाहिए कि एक मंत्री के रूप में मैं और मेरे दोनों विभाग आपसी लाभ के लिए इस मंच के साथ जुड़ने को तैयार हैं.' आईबीएफ दक्षिण अफ्रीका में संचालित 100 से अधिक भारतीय कंपनियों का एक संघ है.

नजीमांडे ने कहा, 'हम अपनी भविष्य की साझेदारी के विवरण पर काम करने के लिए एक संयुक्त कार्य बल के गठन का प्रस्ताव पेश करते हैं.' उन्होंने कहा कि आईबीएफ की बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दक्षिण अफ्रीकी सरकार और व्यवसायों को अर्थव्यवस्था को विकसित करने और रोजगार पैदा करने के लिए मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देने की जरूरत है.

पढ़ें- अफ्रीकी देशों में खूब पसंद किया जा रहा झारखंड का चावल, मिल रहे बड़े-बड़े ऑर्डर

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details