नई दिल्ली : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के अकाउंट से ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो गया. इस पर कहा गया कि उनके पिता की मौत हो गई है. हालांकि, बाद में पता चला कि उस अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया.
उनके अकाउंट से अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर भी आपत्तिजनक जानकारी साझा की गई है. वैसे, अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि अकाउंट किसने हैक किया और क्यों किया.
बाइडेन के नाम से कई गालियां लिखी गईं हैं. ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क को भी गाली दी गई. हैकर को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी पुलिस ने बताया है कि वह जल्द ही हैकर का पता लगा लेगी.