दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हसन शेख मोहम्मद दूसरी बार बने सोमालिया के राष्ट्रपति - हसन शेख मोहम्मद सोमालिया राष्ट्रपति

सोमालिया में एक बार फिर से हसन शेख मोहम्मद राष्ट्रपति चुने गये. इससे पहले वह वर्ष 2012 से 2017 के बीच सोमालिया के राष्ट्रपति रहे. उन्होंने रविवार देर रात तीसरे दौर के मतदान में मौजूदा नेता को हराकर देश के शीर्ष कार्यालय में वापसी की है.

Hassan Sheikh Mohamed becomes President of Somalia
हसन शेख मोहम्मद दूसरी बार बने सोमालिया के राष्ट्रपति

By

Published : May 16, 2022, 8:49 AM IST

Updated : May 16, 2022, 9:22 AM IST

मोगादिशू:सोमालिया में हसन शेख महमूद ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत एक बार फिर सत्ता में वापसी कर ली है. रविवार देर रात तीसरे दौर के मतदान में महमूद ने राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो को मात दी. महमूद इससे पहले 2012 से 2017 के बीच सोमालिया के राष्ट्रपति रह चुके हैं. राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में 36 उम्मीदवार थे, जिनमें से चार दूसरे दौर में पहुंचे.

328 मतों में से किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए जरूरी कम से कम दो-तिहाई मत न मिलने के कारण तीसरे दौर का मतदान कराना पड़ा. तीसरे दौर के मतदान में बहुमत हासिल करने वाले को विजेता घोषित किया जाता है. ऊपरी और निचले विधायी सदन के सदस्यों ने हालने सैन्य शिविर में एक हवाईअड्डे में गुप्त मतदान किया. इसकी रखवाली अफ्रीकी संघ के शांतिरक्षक करते हैं. मतदान के दौरान हसन शेख महमूद और राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो मौके पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया

महमूद को विजेता घोषित करने के बाद राजधानी मोगादिशू में जश्न मनाते हुए हवा में फायरिंग भी की गई. मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो ने अपनी हार स्वीकार कर ली और इसके तुरंत बाद ही शेख महमूद ने शपथ ग्रहण की. 66 वर्षीय शेख महमूद ‘यूनियन फॉर पीस एंड डेवलपमेंट पार्टी’ के नेता हैं, जिसे दोनों सदन में बहुमत हासिल है. उन्हें नागरिक सुविधाओं तक लोगों की पहुंच बढ़ाने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है.
(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 16, 2022, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details