पोर्ट-ऑ-प्रिंस : कैरिबियाई देश हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में बुधवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान दक्षिणी तटीय शहर जैकमेल की ओर जा रहा था, जब उसने कैरेफोर में उतरने की कोशिश की और सोडा की बोतलों को ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गया.
पुलिस अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मरने वालों में ट्रक चालक भी शामिल है. उन्होंने बताया कि विमान में कुल पांच लोग सवार थे. हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी (Ariel Henry) ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की. बता दें, नौ महीने पहले भी जैकमेल की ओर जाने वाला एक छोटा निजी विमान पोर्ट-ऑ-प्रिंस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दो अमेरिकी मिशनरियों सहित छह लोग मारे गए थे.