कीव : रूस ने मंगलवार को यूक्रेन पर फिर से हवाई हमले किए. इससे एक दिन पहले किए गए हमलों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार दफ्तर ने इन हमलों को 'स्तब्धकारी' बताया और कहा कि यह युद्ध अपराध के समान हो सकते हैं. समूचे यूक्रेन में मंगलवार को सुबह हवाई हमलों की चेतावनी जारी की गई और कीव और कई अन्य शहरों में कुछ महीनों की शांति के बाद कुछ निवासियों को वापस पनाहगाहों में भेजा गया.(Russia Ukraine war)
यूक्रेन की राजधानी और 12 क्षेत्रों पर सोमवार को रूस ने बमबारी की थी. राजधानी कीव के 67 वर्षीय निवासी वोलोदीमीर वसीलेंको ने कहा कि इन हमलों से डर नहीं लग रहा है बल्कि गुस्सा आ रहा है. उन्होंने कहा, 'हम इसके आदी हो चुके हैं और हम लड़ना जारी रखेंगे.' रूस ने मंगलवार को बिजली संयंत्रों और असैन्य इलाकों पर बमबारी की. उसने सोमवार को भी ऐसा ही किया था. राज्य आपात सेवा ने बताया कि दक्षिणी शहर ज़ापोरिज्जिया में सार्वजनिक स्थानों पर 12 मिसाइलें गिरने के बाद एक शख्स की मौत हो गई और भीषण आग लग गई.
300 से ज्यादा शहरों में बिजली गुल :एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि मिसाइलें, स्कूल, आवासीय इमारतों और अस्पतालों पर गिरी हैं. पश्चिमी ल्वीव और विन्नीत्सया क्षेत्रों में बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया गया है. इस वजह से देश के 300 से ज्यादा शहरों में बिजली गुल हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के बलों ने रूस की एक मिसाइल को कीव पहुंचने से पहले ही हवा में मार गिराया.
राज्य आपात सेवा ने कहा कि सोमवार को किए गए हमलों में 19 लोगों की मौत हो गई और 105 लोग जख्मी हुए हैं. रूस को क्रीमिया प्रायद्वीप से जोड़ने वाले एक पुल पर सप्ताहांत पर किए गए विस्फोट के जवाब में रूस ने ये हमले किए हैं. रूस ने 2014 में यूक्रेन से इस क्षेत्र को लेकर अपने देश में मिला लिया था.