दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

US : शिकागो में गोलीबारी की घटनाओं में आठ की मौत, 16 घायल - ब्राइटन पार्क

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. शुक्रवार से हुई कई घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

shootings in Chicago many dead 16 injured in weekend
शिकागो में गोलीबारी की घटनाओं में आठ की मौत,

By

Published : May 2, 2022, 8:16 AM IST

शिकागो : शिकागो में सप्ताहांत में हुई कई गोलीबारी (shooting incidents in Chicago) की घटनाओं में 8 लोग मारे गए जबकि 16 घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि गोलीबारी की एक घटना शुक्रवार शाम करीब 5:45 बजे हुई जिसमें 69 वर्षीय व्यक्ति की दक्षिण किलपैट्रिक एनबीसी शिकागो में उसके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि घटनाएं ब्राइटन पार्क, साउथ इंडियाना, नॉर्थ केडजी एवेन्यू, हंबोल्ट पार्क समेत कई इलाकों में हुईं.

देश में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाओं के साथ, पूरे अमेरिका में बंदूक हिंसा एक बड़ी समस्या रही है. एक शोध समूह गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में 2022 में अब तक 140 से अधिक सामूहिक गोलीबारी हो चुकी है. संगठन ने कहा कि वह प्रतिदिन 7,500 स्रोतों से डेटा एकत्र कर रहा है. स्पुतनिक ने बताया कि बाइडेन प्रशासन हाल की सामूहिक गोलीबारी को घटनाओं के खुलासे करने के साथ ही इन घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details