कैनबरा:ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में हवाई अड्डे आज सुबह गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट मुताबिक फायरिंग के बाद टर्मिनल के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया जबकि सभी उड़ानें रोक दी गईं. गोलीबारी के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपी से पुछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा हवाई अड्डे पर गोलीबारी, आरोपी गिरफ्तार - Shooting Canberra Airport
ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना सामने आयी है. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के मारे जाने की खबर नहीं हैं. घटना के बाद एहतियातन सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोक दी गईं.
कैनबरा हवाई अड्डे पर गोलीबारी, आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल वाली बिल्डिंग में 15 से अधिक गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. फायरिंग के बाद घटना स्थल पर हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए ईधर- उधर भागने लगे. पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस वारदात में एक ही शख्स शामिल था. इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हमलावर के पास से एक हथियार भी बरामद की गई है. जांच एजेंसी घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
Last Updated : Aug 14, 2022, 12:43 PM IST