दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका मे नाइटक्लब में गोलीबारी, दो की मौत, चार घायल - Shooting at a nightclub in Indiana

क्लब में एंट्री करते ही पुलिसकर्मियों को 2 लोग अचेत पड़े मिले. दोनों गोलीबारी का शिकार हुए थे. दोनों ही किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे. उनमें एक 34 साल का व्यक्ति और एक 26 साल की महिला थी. दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

shooting at indiana nightclub in chicago
अमेरिका मे नाइटक्लब में गोलीबारी

By

Published : Jun 13, 2022, 6:48 AM IST

गैरी: अमेरिका के इंडियाना प्रांत के एक नाइट क्लब में रविवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. शिकागो के दक्षिण पूर्व में स्थित गैरी में देर रात करीब दो बजे पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली. अधिकारियों ने बताया कि गोलियां लगने से 34 वर्षीय एक पुरुष और 26 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि उन्हें क्लब में एंट्री करते ही 2 लोग अचेत पड़े मिले. दोनों गोलीबारी का शिकार हुए थे. दोनों ही किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे. उनमें एक 34 साल का व्यक्ति और एक 26 साल की महिला थी. दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें:अमेरिका : मैरीलैंड में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि जो चार लोग फायरिंग में घायल हुए हैं, उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान जारी नहीं की है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details