दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शंघाई में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि, चीन के तीसरे विमानवाहक पोत का निर्माण बाधित - Construction of China third aircraft carrier disrupted

चीन के शंघाई शहर में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी की वजह से जहाज निर्माण उद्योग का काम प्रभावित हुआ है. इस कारण तीसरे विमानवाहक पोत का निर्माण रुक गय है.

covid-19
कोविड-19 (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 17, 2022, 5:51 PM IST

बीजिंग: शंघाई शहर में कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि के चलते चीन का जहाज निर्माण उद्योग प्रभावित हुआ है और इससे देश के तीसरे विमानवाहक पोत का निर्माण भी बाधित हो गया है. चीन का व्यापार और औद्योगिक केंद्र शंघाई सख्त लॉकडाउन के बीच बंद हैं क्योंकि शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं.

शहर के नगर स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि शंघाई में शनिवार को स्थानीय प्रसार से जुड़े 3,590 तथा 21,500 से अधिक बिना लक्षण वाले मामले सामने आए. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन ने चीन की जहाज निर्माण योजनाओं को धीमा कर दिया है और देश के तीसरे विमानवाहक पोत का निर्माण प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़ें - चीन में एक दिन में सामने आए कोरोना के 3,400 से ज्यादा मामले

वर्ष 2017 से शंघाई के चांगक्सिंग द्वीप पर जियांगन शिपयार्ड में टाइप 003 विमानवाहक पोत का निर्माण चल रहा था और इस साल की शुरुआत में इसके तैयार होने की उम्मीद थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details