बगदाद :ISISआतंकियों की क्रूरता की कहानी किसी से छिपी नहीं है. इस प्रतिबंधित आतंकी संगठन ने सीरिया और इराक में ऐसी तबाही मचायी कि दुनियाभर के देशों को उनके खिलाफ एक साथ आना पड़ा. शुरू से ही इन आतंकियों का असली निशाना अल्पसंख्यक यजीदी समुदाय रहा. ये आतंकी बंदूक के दम पर यजीदी महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाकर उनका शारीरिक शोषण करते हैं.
इस खूंखार आतंकी संगठन की क्रूरता से बचकर भागी कई यजीदी महिला ने ISIS की क्रूरता की कहानी को बयां किया है. इस यजीदी महिला को इराकी सांसद वियान डाखिल ने ISIS की गिरफ्त से बचाया था. इसके बाद उस महिला ने जो बताया उसे सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए. उस महिला ने अपने जीवन के चरम त्रासदी को झेला है.