दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन: शिनजियांग में 21 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 10 की मौत

चीन के शिनजियांग प्रांत उइगुर स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी उरुमकी में एक इमारत में अचानक आग लग गयी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए.

several people killed after a fire broke out at a 21-floor residential building in Urumq ChinaEtv Bharat
चीन: शिनजियांग में 21 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 10 की मौतEtv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 9:27 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 10:04 AM IST

बीजिंग:उत्तर पश्चिमी चीन के शिनजियांग प्रांत उइगुर स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी उरुमकी में 21 मंजिला आवासीय इमारत में अचानक भीषण आग लग गयी. गुरुवार रात को आग लगने की इस घटनें में दस लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर पश्चिमी चीन के शिनजियांग क्षेत्र में एक अपार्टमेंट इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. क्षेत्रीय राजधानी उरुमकी में गुरुवार रात आग लग गई, जहां अंधेरा होने के बाद तापमान हिमांक से नीचे चला गया है.

मौसम बदलने के साथ यहां पर रात में तापमान शून्‍य से भी नीचे चला जाता है. आग बुझाने और राहत कार्य में भी दमकलकर्मियों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. आग को बुझाने में करीब तीन घंटे लगे. प्रांतीय सरकार ने कहा कि सभी घायलों के बचने की उम्मीद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- चीन में कोरोना: 32,943 नए मामले सामने आए

Last Updated : Nov 25, 2022, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details