गेलॉर्ड: अमेरिका के उत्तरी मिशिगन के गेलॉर्ड शहर में शुक्रवार को भीषण तूफान आने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 40 से अधिक लोग घायल हो गए. तूफान के असर से वाहन पलट गए, इमारतों की छतें उड़ गयी और पेड़ तथा बिजली के खंभे उखड़ गए. यह तूफान स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब तीन बजकर 45 मिनट पर डेट्रॉइट से तकरीबन 370 किलोमीटर दूर उत्तरपश्चिम में गेलॉर्ड शहर में आया, जहां करीब 4,200 लोग रहते हैं.
कार मरम्मत की दुकान के मालिक माइक क्लेपाडलो ने कहा कि उन्होंने और उनके कर्मचारियों ने बाथरूम में शरण ली. 'मुनसन हेल्थकेयर' के एक प्रवक्ता ब्रायन लॉसन ने बताया कि ओटेस्गा मेमोरियल अस्पताल में 23 लोगों का इलाज चल रहा है तथा एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. उन्होंने घायलों की स्थिति या मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं बतायी.