दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 20, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 2:46 PM IST

ETV Bharat / international

अमेरिका: म्यूजिक कॉन्सर्ट में अंधाधुंध फायरिंग, पुलिसवाले समेत कई जख्मी

अमेरिका में फिर गोलीबारी हुई है. अब वहां वॉशिंगटन डीसी में कॉन्सर्ट के पास अंधाधुंध फायरिंग हुई है. इसमें पुलिसवाले समेत कई जख्मी हैं.

म्यूजिक कॉन्सर्ट में अंधाधुंध फायरिंग
म्यूजिक कॉन्सर्ट में अंधाधुंध फायरिंग

नई दिल्ली:अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसबार गोलीबारी की घटना वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से बस तीन किलोमीटर दूरी पर हुई है. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी समेत कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. बता दें, गोलीबारी की यह घटना एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हुई. यह कॉन्सर्ट Juneteenth सेलिब्रेशन के लिए हो रहा था. गोलीबारी की घटना 14th और U Street इलाके में हुई है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिसवाले समेत कुल चार लोगों को गोली लगी है. इलाके में भीड़ थी, इसलिए पुलिसवाले ने वहां गोली नहीं चलाई थी. घायलों में 15 साल का एक लड़का भी है.अमेरिका में ऐसी गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसको लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा था कि बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए ऐसे हथियारों को बैन किया जाना चाहिए.

पढ़ें:अमेरिका में फिलीपीन के सरकारी अटॉर्नी की गोली मारकर हत्या

बाइडेन आने वाले दिनों में बंदूक खरीदने की उम्र 18 साल के बढ़ाकर 21 साल भी कर सकते हैं.

एएनआई

Last Updated : Jun 20, 2022, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details