बगदाद: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स द्वारा इराक के उत्तरपूर्वी कुर्दिस्तान क्षेत्र में मिसाइल (missile attack in iraq) और ड्रोन हमलों में 9 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए. ईरान ने बुधवार को उत्तरी इराक स्थित विरोधी ईरानी कुर्दिश गुट के ठिकानों पर नए सिरे से ड्रोन हमलों की शुरुआत की. ये हमले ऐसे समय किए गए हैं, जब ईरान में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ ईरानी कुर्दिस्तान (केडीपीआई) के सदस्य सोरान नूरी ने बताया कि ईरान द्वारा बुधवार तड़के हमले किए गए जो इर्बिल से 60 किलोमीटर पूर्व कोया में केंद्रित थे.
गौरतलब है कि केडीपीआई ईरान में वाम सशस्त्र विरोधी गुट है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी और अन्य प्रसारकों ने बताया कि देश के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उत्तरी इराक में अलगाववादी समूह के कुछ ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया. नूरी ने बताया कि ईरानी ड्रोन ने कोया के आसपास स्थित सैन्य शिविर, घरों, कार्यालयों और अन्य इलाकों को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि ईरान द्वारा हमले अब भी जारी हैं. गौरतलब है कि ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड ने शनिवार और सोमवार को भी कुर्दिश ठिकानों पर तोपों और ड्रोन से हमला किया था.