पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में आतंकवादी हमले में कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. स्थानीय मीडिया की खबरों में रविवार को यह जानकारी दी गई. 'जियो न्यूज' ने उपायुक्त रेहान गुल खट्टक के हवाले से बताया कि आतंकियों ने शनिवार को शावाल तहसील के गुल मीर कोट के पास 16 मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन को विस्फोट करके उड़ा दिया.
खट्टक ने बताया कि एक निर्माणाधीन सरकारी इमारत में काम करने वाले कम से कम 13 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये मजदूर माकिन और वाना तहसील से ताल्लुक रखते थे. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि लापता श्रमिकों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं.