दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Terror Attack in Israel: इजरायल के यहूदी मंदिर में फायरिंग, 7 की मौत, आतंकी हमला - Firing in Israel Jewish Temple

इजरायल के एक यहूदी मंदिर में अधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को हुई, जिसमें 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, 10 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. इजरायल ने इसे आतंकी हमला बताया है.

Etv Bharat Firing in Israel Jewish Temple
Etv Bharat इजरायल के यहूदी मंदिर में फायरिंग

By

Published : Jan 28, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 4:05 PM IST

यरूशलेम/वाशिंगटन: इजरायल की राजधानी यरूशलम में शुक्रवार को अधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना एक यहूदी मंदिर में हुई है. इस फायरिंग की घटना में अभी तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं. 10 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पता चला है कि एक बंदूकधारी ने अधाधुंध फायरिंग कर सात लोगों को मौत के घाट उतारा है. ताजा जानकारी के अनुसार इजरायल पुलिस ने जवाबी फायरिंग में हमलावर को भी ढेर कर दिया. फायरिंग की इस घटना को इजरायल के विदेश मंत्रालय ने आतंकी हमला करार दिया है. पहले इस फायरिंग में मरने वालों की संख्या पांच बताई थी लेकिन बाद में आंकड़ा बढ़ गया. वहीं, घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

आतंकी हमला करार दिया गया
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. इजरायल पुलिस ने बताया कि यह घटना पूर्वी यरूशलम के कब्जे वाले यहूदी क्षेत्र नेवे याकोव में हुई है. वहीं, हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने कहा कि यह ऑपरेशन जेनिन में कब्जे का जवाब है. वहीं, अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है.

इजरायल में आतंकी हमले में 7 की मौत
इजरायल पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाला शख्स कार से एक यहूदी पूजा घर के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इमारत के पास पहुंचा और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. खबर मिलते ही पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पता चला है कि घायलों में 70 साल की एक महिला, 20 साल का युवक और 14 साल का एक लड़का शषामिल है, जिनकी हालत बेहद गंभीर बनी है. इसके पहले गुरुवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में एक छापे में इजरायली बलों ने 61 वर्षीय एक महिला सहित नौ फिलिस्तीनियों को मार डाला था, तब से तनाव अधिक है. इजराइल ने कहा कि आतंकवादी दस्ते को विफल करने के लिए छापे मारे गए, जिसने इजराइलियों के खिलाफ हमले की योजना बनाई थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इजराइली प्रधानमंत्री से बात की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्वी यरूशलम में एक यहूदी उपासना स्थल के निकट हुए आतंकवादी हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात की और इस घटना की कड़ी निंदा की. इस घटना में एक फलस्तीनी बंदूकधारी ने कम से कम सात लोगों की हत्या कर दी. राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को नेतन्याहू से फोन पर बात कर इजराइल की सरकार और लोगों को समर्थन देने की पेशकश की. व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का विवरण देते हुए बताया, "राष्ट्रपति ने इजराइल की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया और इस बात पर सहमति जताई कि उनकी टीम अपने इजराइली समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में रहेगी."

अरिंदम बागची ने की निन्दा

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस हमले की निन्दा की है. उन्होंने कहा, "हम यरूशलेम में पिछली रात हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम उन लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

Last Updated : Jan 28, 2023, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details