यरूशलेम/वाशिंगटन: इजरायल की राजधानी यरूशलम में शुक्रवार को अधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना एक यहूदी मंदिर में हुई है. इस फायरिंग की घटना में अभी तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं. 10 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पता चला है कि एक बंदूकधारी ने अधाधुंध फायरिंग कर सात लोगों को मौत के घाट उतारा है. ताजा जानकारी के अनुसार इजरायल पुलिस ने जवाबी फायरिंग में हमलावर को भी ढेर कर दिया. फायरिंग की इस घटना को इजरायल के विदेश मंत्रालय ने आतंकी हमला करार दिया है. पहले इस फायरिंग में मरने वालों की संख्या पांच बताई थी लेकिन बाद में आंकड़ा बढ़ गया. वहीं, घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
आतंकी हमला करार दिया गया
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. इजरायल पुलिस ने बताया कि यह घटना पूर्वी यरूशलम के कब्जे वाले यहूदी क्षेत्र नेवे याकोव में हुई है. वहीं, हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने कहा कि यह ऑपरेशन जेनिन में कब्जे का जवाब है. वहीं, अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है.
इजरायल में आतंकी हमले में 7 की मौत
इजरायल पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाला शख्स कार से एक यहूदी पूजा घर के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इमारत के पास पहुंचा और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. खबर मिलते ही पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पता चला है कि घायलों में 70 साल की एक महिला, 20 साल का युवक और 14 साल का एक लड़का शषामिल है, जिनकी हालत बेहद गंभीर बनी है. इसके पहले गुरुवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में एक छापे में इजरायली बलों ने 61 वर्षीय एक महिला सहित नौ फिलिस्तीनियों को मार डाला था, तब से तनाव अधिक है. इजराइल ने कहा कि आतंकवादी दस्ते को विफल करने के लिए छापे मारे गए, जिसने इजराइलियों के खिलाफ हमले की योजना बनाई थी.