स्लोवियांस्क: यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि मध्य क्षेत्र में स्थित क्रेमेनचुक शहर में रूस की एक मिसाइल भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर से टकरा गयी. इस हमले में 10 नागरिकों के मारे जाने और 40 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि घायलों की संख्या 'अकल्पनीय' है. एक रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा कि हमले के समय एक हजार से अधिक नागरिक मॉल के अंदर थे. कुछ मिनट बाद, राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिल टायमोशेंको ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, 'कम से कम दो लोग मारे गए और लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है.
यूक्रेन के मॉल में रूसी मिसाइल से हमला, 10 की मौत 40 से अधिक घायल
यूक्रेन में रूस की एक मिसाइल भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर से टकरा गयी. इस हमले में 10 नागरिकों के मारे जाने और 40 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
मॉल में रूसी मिसाइल के हमले में कम से कम दो की मौत: यूक्रेन के अधिकारी
ये भी पढ़ें- जर्मनी में शरणार्थियों के आश्रय केंद्र में चाकू से हमला, एक की मौत, पांच घायल
जेलेंस्की ने कहा कि मिसाइल ने 'रूस की सेना के लिए कोई खतरा नहीं' पैदा किया और इसका 'कोई रणनीतिक मूल्य नहीं था. उन्होंने रूस पर 'सामान्य जीवन जीने के लोगों के प्रयासों में व्यवधान डालने' का आरोप लगाया.
Last Updated : Jun 28, 2022, 8:13 AM IST