काहिरा : पश्चिमी लीबिया में प्रतिद्वंद्वी मिलिशिया के बीच एक बार फिर झड़प होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें 10 वर्षीय एक लड़की भी शामिल है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पश्चिमी शहर ज़ाविया में प्रतिद्वंद्वी मिलिशिया के बीच रविवार को यह झड़प हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवाओं ने बताया कि पांच लोग इस झड़प में मारे गए और कम से कम 13 अन्य नागरिक घायल हुए हैं. गौरतलब है कि अगस्त में भी राजधानी त्रिपोली में हुई ऐसी झड़पों में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.