दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पश्चिमी लीबिया में प्रतिद्वंद्वी मिलिशिया के बीच झड़प, पांच लोगों की मौत - पश्चिमी लीबिया में मिलिशिया के बीच झड़प

लीबिया में प्रतिद्वंद्वी मिलिशिया के बीच हुई झड़प में पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि झड़प रविवार को हुई.

several killed in renewed militia clashes in western Libya
पश्चिमी लीबिया में प्रतिद्वंद्वी मिलिशिया के बीच झड़प

By

Published : Sep 26, 2022, 3:02 PM IST

काहिरा : पश्चिमी लीबिया में प्रतिद्वंद्वी मिलिशिया के बीच एक बार फिर झड़प होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें 10 वर्षीय एक लड़की भी शामिल है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पश्चिमी शहर ज़ाविया में प्रतिद्वंद्वी मिलिशिया के बीच रविवार को यह झड़प हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवाओं ने बताया कि पांच लोग इस झड़प में मारे गए और कम से कम 13 अन्य नागरिक घायल हुए हैं. गौरतलब है कि अगस्त में भी राजधानी त्रिपोली में हुई ऐसी झड़पों में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details