दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में कोयला खदान में धमाके में नौ श्रमिकों की मौत - पाकिस्तान

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कोयला खदान में विस्फोट हो जाने सेनौ मजदूरों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए.

explosion in coal mine
कोयला खदान में धमाका

By

Published : Dec 1, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 3:44 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से नौ मजदूरों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. जिला पुलिस अधिकारी नजीर खान ने बताया कि ओरकजइ जनजातीय जिले के डोली कोयला खदान में बुधवार को गैस में चिंगारी से विस्फोट हुआ. उस समय वहां 13 मजदूर काम रहे थे.

उपायुक्त अदनान खान ने बताया कि ठेकेदार समेत नौ लोगों के शव मिले हैं. उन्होंने बताया कि मलबे से चार खनिकों को निकाला गया है और उन्हें गंभीर हालत में केडीए जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके अनुसार सरकार के खदान विकास विभाग के अधिकारियों के एक दल ने घटनास्थल का मुआयना किया एवं वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि गैस में चिंगारी उठने से धमाका हुआ.

Last Updated : Dec 1, 2022, 3:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details