दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस में पेट्रोल पंप पर आग लगने से 27 की मौत - एक पेट्रोल स्टेशन पर विस्फोट और आग

रूस में एक पेट्रोल पंप पर विस्फोट और आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई वहीं 127 अन्य घायल हो गए. हालांकि विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है.

several Killed in Gas Station Fire in Russias Dagestan
रूस में पेट्रोल पंप पर आग लगने से 27 की मौत

By

Published : Aug 15, 2023, 7:51 PM IST

मॉस्को : रूस के दागेस्तान क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर विस्फोट और आग के बाद तीन बच्चों सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 127 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सरकारी टीएएसएस समाचार एजेंसी ने दागेस्तान क्षेत्र के प्रमुख सर्गेई मेकिलोव के हवाले से कहा, 'मंगलवार सुबह 6 बजे तक, माखचकाला में हुई त्रासदी में 27 लोगों की मौत हो गई और 102 घायल हो गए.

मलबा हटाने और जीवित बचे लोगों की तलाश के प्रयास जारी हैं. खोज एवं बचाव कुत्तों की टीमें साइट पर काम कर रही हैं. इसके अलावा, आपातकालीन मंत्रालय का आईएल-76 विमान घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए मॉस्को के ज़ुकोवस्की हवाई अड्डे से रवाना हो गया है. दागेस्तान की राजधानी मखचकाला में एक राजमार्ग के किनारे एक ऑटो मरम्मत की दुकान में सोमवार रात आग लग गई और विस्फोट के कारण पास के पेट्रोल पंप तक फैल गई.

वहीं बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट कैस्पियन सागर के तट पर स्थित क्षेत्रीय राजधानी माखचकाला में सोमवार को स्थानीय समयानुसार 21:40 बजे हुआ. हालांकि विस्फोट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. तस्वीरों में रात के समय आसमान में आग जलती हुई दिखाई दी और घटनास्थल पर कई दमकल गाड़ियां मौजूद थीं. रूसी अखबार इज़वेस्टिया के हवाले से बताया गया कि आग पेट्रोल स्टेशन के सामने एक कार पार्किंग में लगी थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'विस्फोट के बाद, हम अब कुछ भी नहीं देख सकते थे.' दागिस्तान गणराज्य रूसी संघ के 83 घटक भागों में से एक है और देश का सबसे दक्षिणी भाग है. मखचकाला मॉस्को से लगभग 1,600 किमी दूर स्थित है.

ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान में धमाका, 3 लोगों की मौत, 7 घायल

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details