कैलिफोर्निया: उत्तरी कैलिफोर्निया में स्थानीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश करते समय दो विमानों के बीच बृहस्पतिवार को टक्कर हो गई, जिससे विमान में सवार तीन लोगों में से कम से कम दो की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वॉट्सनविले शहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि 'वॉट्सनविले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट' पर दोपहर तीन बजे से कुछ समय पहले यह हादसा हुआ.
उत्तरी कैलिफोर्निया में हवाई अड्डे पर उतरते समय दो विमानों की टक्कर, दो की मौत - mishap at Watsonville Municipal Airport
संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, हादसे के दौरान दो इंजन वाले 'सेसना 340' में दो लोग सवार थे और एकल इंजन वाले 'सेसना 152' में केवल पायलट सवार था.
दो विमानों की टक्कर
संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, हादसे के दौरान दो इंजन वाले 'सेसना 340' में दो लोग सवार थे और एकल इंजन वाले 'सेसना 152' में केवल पायलट सवार था. हताहत हुए लोगों का आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. विमानों के हवाई अड्डे पर उतरते समय यह हादसा हुआ. हवाई अड्डे पर हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहे हैं.
पीटीआई-भाषा