दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Earthquake in turkey: तुर्की में फिर महसूस किए गए भूकंप के दो बड़े झटके, 3 की मौत, 213 घायल - तुर्की के हताए में भूकंप

तुर्की में दो हफ्ते बाद फिर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं. इस बार भूकंप तुर्की के हताए में आया है. भूकंप के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 213 लोगों के घायल होने की खबर है.

Earthquake in turkey
Earthquake in turkey

By

Published : Feb 21, 2023, 6:56 AM IST

तुर्की:दक्षिणी तुर्की में एक बार फिर भूकंप के दो बड़े झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 और 5.8 मापी गई है. इस बार भूकंप के झटके तुर्की के हताए में आए हैं. भूकंप से भारी तबाही हुई है, कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य घायल हो गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की के दक्षिणी हताए प्रांत में स्थानीय समयानुसार 20.04 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.4 थी. इसके तीन मिनट बाद दूसरा भूकंप का झटका, रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 5.8 मापी गई. तुर्की के तीन स्थानों पर खोज और बचाव अभियान चल रहा है.

पहला भूकंप 16.7 किलोमीटर (10.4 मील) की गहराई में आया, जबकि दूसरा 7 किमी (4.3 मील) की गहराई पर था. दोनों को आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया. आपको बता दें कि दो हफ्ते पहले 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए आए भूकंप में 44 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. यह भूकंप हताए से 100 किलोमीटर या उससे अधिक दूर कहमनमारस में आए थे.

ये भी पढ़ें-Death toll in Turkey-Syria: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 41,000 के पार

तुर्की में अभी तक व्यापक स्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं. अभी भी लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. हालात ऐसे हैं कि अभी तक राहत और बचाव दल उन तक पहुंच नहीं पाए हैं. हालांकि, मलबों में दबे लोगों तक पहुंचना आसान नहीं है. कई देशों के राहत और बचाव दल युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं.

भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत संसाधनों का भारी संकट खड़ा हो गया है. बिजली और पानी जैसी तमाम सुविधाएं ठप हो गई हैं. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. पड़ोसी देश बोतल बंद पानी पहुंचा रहे हैं. वहीं, भारत सरकार ने भी व्यापाक स्तर पर राहत सामग्री पहुंचाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details