ढाका: चक्रवात सितरंग ने सोमवार को बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में तबाही मचाई. इसके कारण बांग्लादेश में सोमवार रात से तीन बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक, चक्रवात सितरंग मंगलवार को तड़के बांग्लादेश के तटीय हिस्सों में पहुंचा और बाद में कमजोर पड़ गया. खबर के मुताबिक, कोमिला जिले में सोमवार देर रात घर पर पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि भोला जिले में पेड़ के नीचे दबने और डूबने से चार लोगों की जान चली गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका में एक बहुमंजिला इमारत की रेलिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि गोपालगंज जिले में एक पेड़ गिरने की घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई. खबर के मुताबिक, मुंशीगंज जिले में घर पर पेड़ गिरने से एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय के राज्य मंत्री इनामुर रहमान ने मंगलवार को ढाका में प्रेसवार्ता में कहा कि चक्रवात से पूरे बांग्लादेश में लगभग 10,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 6,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है.