दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोलंबिया की जेल में दंगे के प्रयास के दौरान आग लगने से 49 लोगों की मौत - कोलंबिया में कैदियों की मौत

दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया की एक जेल में आग लगने से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

कोलंबिया
कोलंबिया

By

Published : Jun 28, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 7:46 AM IST

बोगोटा :दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया की एक जेल में आग लगने से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए. राष्ट्रीय जेल प्रणाली के निदेशक टिटो कैस्टेलानोस ने रेडियो काराकोल से कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले लोगों में कितने कैदी थे. उन्होंने कहा कि आग सोमवार सुबह तुलुआ शहर की मध्यम सुरक्षा वाली जेल में दंगे के प्रयास के दौरान लगी.

कैस्टेलानोस ने कहा कि कैदियों ने परिणामों पर विचार किए बिना गद्दों में आग लगा दी. राष्ट्रपति इवान डुके ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 29, 2022, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details