कीव:रूस ने लगातार तीसरे दिन ओडेसा बंदरगाह पर हवाई हमले किए हैं. साथ ही यूक्रेन के दक्षिणी शहरों को भी निशाना बनाया गया है. इन हमलों में कम से कम 21 लोग घायल हो गए हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी है.
क्षेत्र के गवर्नर विटाली किम ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि काला सागर के नजदीक दक्षिणी शहर मायकोलाइव में कम से कम 19 लोग घायल हो गए है. रूसी हमलों ने तीन मंजिला कई इमारतें नष्ट कर दीं, जिससे 450 वर्ग मीटर (4,800 वर्ग फीट) का क्षेत्र प्रभावित हुआ और घंटों तक आग लगी रही. किम ने कहा कि दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.
ओडेसा के गवर्नर ओलेह किपर ने कहा कि ओडेसा बंदरगाह में रूसी हवाई हमले में कम से कम दो घायल हो गए. हवाई हमलों में शहर की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और आग लग गई, जिससे 300 वर्ग मीटर (3200 वर्ग फीट) का क्षेत्र प्रभावित हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. इन हमलों में अनाज और तेल टर्मिनलों सहित ओडेसा में बंदरगाह ढांचे को नुकसान पहुंचा है.