बांग्लादेश: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजशाही शहर के बिनोदपुर गेट इलाके में राजशाही विश्वविद्यालय (आरयू) के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में कम से कम 200 लोग घायल हो गए है. झड़प के दौरान एक पुलिस बॉक्स सहित कम से कम 25 से 30 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को तैनात किया गया है. इसके अलावा, रविवार और सोमवार को परीक्षाएं और विश्वविद्यालय की कक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.
विश्वविद्यालय के एक छात्र की शाम करीब छह बजे एक बस में बैठने की व्यवस्था को लेकर बस कर्मियों से कहासुनी हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामाजिक कार्य विभाग का छात्र आकाश शनिवार शाम बोगुरा से बस से राजशाही आया था. बस में बैठने को लेकर बस के चालक व सुपरवाइजर से उसकी कहासुनी हो गई. इस दौरान बस के सहायक और आकाश का विश्वविद्यालय के बिनोदपुर गेट इलाके में फिर से विवाद हो गया.