बगदाद : इराक के एरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास कई विस्फोटों की सूचना मिली है. एबीसी न्यूज ने एक इराकी सुरक्षा स्रोत के हवाले से यह जानकारी दी. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीएस) ने हमलों की जिम्मेदारी ली है. आईआरजीएस ने कहा कि वह बैलिस्टिक मिसाइलों से 'जासूसों के मुख्यालय' और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में ईरानी विरोधी आतंकवादी जमावड़ों को निशाना बना रहा है.
एबीसी न्यूज ने इराकी सुरक्षा स्रोत का हवाला देते हुए बताया कि आईआरजीएस की ओर से किए गए बम विस्फोटों में चार लोग मारे गए. इराकी सुरक्षा सूत्र ने कहा कि एरबिल में बमबारी में कोई गठबंधन सेना या अमेरिकी सेना नहीं मारी गई. सूत्र के मुताबिक गठबंधन सेना ने इराक में एरबिल हवाईअड्डे के पास तीन ड्रोन मार गिराए. एबीसी न्यूज ने इराकी सुरक्षा स्रोत का हवाला देते हुए बताया कि एरबिल में हवाई यातायात बंद हो गया है. सूत्र के मुताबिक, बमबारी बेहद हिंसक थी. सूत्र ने कहा कि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आठ स्थानों को निशाना बनाया गया.