कोताबातो (फिलीपींस) : फिलीपींस के एक दक्षिणी प्रांत में रातभर हुई बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन (Flash floods and landslides in Philippines) से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और 16 अब भी लापता हैं जबकि कुछ लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पूर्व गुरिल्ला लड़ाकों द्वारा प्रशासित पांच मुस्लिम स्वायत्त प्रांतों के गृह मंत्री नगुइब सिनारिम्बो ने बताया कि मैगुइन्डानाओ प्रांत के तीन शहर प्राकृतिक आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हैं जहां पर बाढ़ में डूबने या मलबे में दबने से अधिकतर मौतें हुई हैं.
सिनारिम्बो ने एसोसिएटेड प्रेस को टेलीफोन पर बताया, 'पूरी रात मूसलाधार बारिश होने से मलबे के साथ पानी पहाड़ों से होते हुए नदियों में आया जिससे बाढ़ आई.' उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हताहतों की संख्या नहीं बढ़ेगी लेकिन अब भी कुछ इलाके हैं जहां पर हम नहीं पहुंच पाए हैं.' उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह से बारिश की रफ्तार मद्धम पड़ी है जिससे कई शहरों में बाढ़ का पानी घट रहा है.
सिनारिम्बो ने बताया कि मेयर, गवर्नर और आपदा प्रबंधन अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 27 लोगों की मौत तटीय शहर दातू ओडिन सिन्सुआट, 10 लोगों की मौत दातु ब्लाह सिन्सुआट में हुई है जबकि पांच लोगों की जान उपी शहर में गई है.
सिनारिम्बो ने बताया कि दातु ब्लाह सिन्सुआट में छह लोग लापता हैं जबकि 10 अन्य उपी शहर में लापता हैं. सिनारिम्बो ने बताया बचाव दल ने सूचना दी है कि दातु ओडिन सिन्सुआट में पहाड़ी की तलहटी में बसे आदिवासी गांव कसियोंग में 11 ग्रामीणों के शव मिले हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन से समुदाय के कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने बताया, 'शुरुआत में बचाव कर्मी कुछ लोगों को बचाने में सफल रहे, लेकिन अब वे शवों को निकाल रहे हैं.'