लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भीड़-भाड़ वाले इलाके में शुक्रवार को एक पांच मंजिला इमारत में भीषण (building fire in Pakistan) आग लगने से चार बच्चों समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत (seven people died In Pakistan) हो गई. पंजाब प्रांत के आपातकालीन सेवा विभाग के मुताबिक फैसलाबाद शहर के मोंटगोमरी बाजार इलाके की इमारत में शुक्रवार तड़के आग लग गई. यह इलाका लाहौर से करीब 130 किलोमीटर दूर है.
आपातकालीन सेवा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस आग में अब तक चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है. जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे एक ही परिवार के सदस्य हैं. जले हुए शवों को शहर के मुर्दाघर में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आग से बचने के लिए इमारत से कूदने वाले एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.