मोगादिशु : सोमालिया में पुलिस ने सरकारी मीडिया को बताया है कि राजधानी मोगादिशु में शनिवार को एक प्रमुख सरकारी कार्यालय के निकट भीड़ वाले स्थान पर हुए दो धमाकों में 'कई आम लोगों की मौत हो गई.' (twin blasts in Mogadishu Somalia)
सोमालिया राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने पुलिस प्रवक्ता सादिक डोदिशे के हवाले से कहा कि दो कारों में लगाए गए बमों में धमाका हुआ है. एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक पत्रकार ने घटनास्थल पर कई शव देखे और कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि धमाके में मारे गए लोग आम नागरिक थे और सार्वजनिक परिवहन में यात्रा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दूसरा धमाका एक रेस्तरां के बाहर हुआ. एम्बुलेंस सेवा के निदेशक ने बताया कि कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और मौके से कई शव लाए गए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी संगठन ने नहीं है. हालांकि, चरमपंथी संगठन अल-शबाब शहर को निशाना बनाता रहा है.