वाशिंगटन:ईरान जल्द सऊदी अरब पर हमला कर सकता है. यह खुफिया रिपोर्ट सऊदी अरब ने अमेरिका के साथ साझा की है. यह बात प्रकाश में आने के बाद खाड़ी देशों में मौजूद अमेरिकी सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है. सऊदी और अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों ने कहा खुफिया जानकारी के बाद सऊदी अरब, अमेरिका और कई अन्य पड़ोसी देशों ने अपने सैन्य बलों को हाई अलर्ट कर दिया है.
खुफिया जानकारी साझा करने की पुष्टि करने वाले अधिकारियों में से एक ने बताया कि ईरान 'जल्द ही या 48 घंटों के भीतर' हमला कर सकता है. अधिकारियों ने कहा खुफिया जानकारी सामने आने के बाद सऊदी अरब, अमेरिका और कई अन्य पड़ोसी देशों ने अपने सैन्य बलों के लिए अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया है. हालांकि, अधिकारियों ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि सऊदी अरब को यह जानकारी कैसे मिली.