वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया, तो वह एक गंभीर गलती होगी. बाइडेन से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि रूस एक डर्टी बम से हमले की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए वह यूक्रेन को दोषी ठहराएगा, तो इसपर बाइडेन ने कहा, 'रूस गंभीर गलती करेगा अगर वह परमाणु हथियार का उपयोग करेगा.
रूस ने इसी हफ्ते कहा था कि वह यूक्रेन अपने खुद के क्षेत्र में तथाकथित डर्टी बम का इस्तेमाल कर सकता है. डर्टी बम एक पारंपरिक बम है, जिसमें रेडियोधर्मी, जैविक या रासायनिक सामग्री होती है. यह एक विस्फोट के बाद फैल जाती है. अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को संदेह है कि रूस डर्टी बम का इस्तेमाल कर सकता है.