मॉस्को:रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि मॉस्को ने बेलारूस को परमाणु हथियारों की अपनी पहली खेप भेजी है. यह जानकारी द हिल ने दी है. सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि बाकी परमाणु हथियार गर्मियों के अंत तक डिलीवर कर दिए जाने चाहिए. यूक्रेन की सीमा से लगे देश में सामरिक परमाणु बम तैनात करने की योजना के तहत रूस योजना के साथ आगे बढ़ रहा है. बेलारूस की सीमा पोलैंड से सटी है.
युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि जो इन हथियारों का इस्तेमाल रूस पर हमला करने वालों के खिलाफ किया जाएगा. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दावों को बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पुख्ता कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बेलारूस को रूस से बम और मिसाइल का पहली खेप मिल गई है. फॉक्स न्यूज के मुताबिक लुकाशेंको ने रूसी और बेलारूसी राज्य मीडिया से कहा कि हमारे पास मिसाइल और बम हैं, जो हमें रूस से प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये बम अमेरिका द्वारा जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों की तुलना में तीन गुना अधिक शक्तिशाली हैं.