लंदन : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हिरण के सींग को काटकर निकाले गए खून (एंटलर रक्त) में नहाते हैं और थायरॉइड कैंसर के विशेषज्ञ डॉक्टरों से लगातार संपर्क में रहते हैं. डेली मेल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि पुतिन को इस अजीबोगरीब इलाज के बारे में मौजूदा रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Defence Minister Sergei Shoigu) ने जानकारी दी थी. बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति ने 2000 के दशक के मध्य में हिरण के सींगों से निकाले गए सुगंधित अर्क से भरे बाथटब में स्नान किया था.
यूक्रेन पर हमला पुतिन की खराब सेहत के बीच !
हालांकि इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं हैं कि साइबेरिया के अल्टाई लाल हिरण के सींग शरीर के कायाकल्प में मदद करते हैं या नहीं. डेलीमेल की खबर के अनुसार पुतिन के बारे में लगातार कहा जा रहा है कि उन्होंने यूक्रेन पर हमला ऐसे समय पर किया, जब वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसे उन्होंने 'रूसी नागरिकों से छिपाकर' रखा है.
पुतिन ही जानवरों के खून से इलाज के मुरीद नहीं :डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रूस में प्रतिबंधित और विदेशों से काम करने वाले इन्वेस्टिगेटिड प्रोजेक्ट (प्रोएक्ट) मीडिया की एक नई रिपोर्ट में पुतिन के बारे में कई चौंकाने वाले दावे किए गए हैं. प्रोएक्ट रूस में तो अवरुद्ध है, मगर यह अब विदेशों से काम कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, महज पुतिन ही जानवरों के खून से इलाज के मुरीद नहीं हैं, बल्कि इसमें रूस के कई बड़े कुलीन वर्ग यानी एलीट लोगों का नाम भी शामिल हैं, जिनमें मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन और गजप्रोम के प्रमुख एलेक्सी मिलर शामिल हैं.