दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन के विनित्सिया में रूसी मिसाइल हमले में 17 लोगों की मौत - Russian missiles struckcity in central Ukraine

यूक्रेन पर रूस के हमले थम नहीं रहे हैं. गुरुवार को रूस ने यूक्रेन के विनित्सिया शहर पर मिसाइल हमले किए (Russian missiles struck), जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. विनित्सिया राजधानी कीव से 268 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.

Russian missiles kill dozens in Vinnytsia Ukrainian
मिसाइल हमले में 17 लोगों की मौत

By

Published : Jul 14, 2022, 7:36 PM IST

कीव : यूक्रेन के विनित्सिया शहर में गुरुवार को रूस के मिसाइल हमले में 17 लोगों की मौत हो गई और करीब 90 लोग घायल हो गए. यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने असैन्य आबादी वाले क्षेत्र में इस हमले को 'आतंकी कार्रवाई' बताया है. यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि राजधानी कीव से 268 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित शहर विनित्सिया में तीन मिसाइलों ने एक कार्यालय की इमारत को निशाना बनाया और आसपास के आवासीय भवनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मिसाइल हमले से आग लग गई, जिससे पास के पार्किंग स्थल में 50 कारें खाक हो गईं.

विनित्सिया के गवर्नर सैरई बोरजोव ने कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने इलाके में चार अन्य मिसाइल को मार गिराया. जेलेंस्की ने कहा कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. उन्होंने कहा कि हमला जानबूझकर नागरिकों को आतंकित करने के उद्देश्य से किया गया. यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब हेग में करीब 40 देशों के अधिकारियों ने यूक्रेन में युद्ध अपराध की जांच और मुकदमे के लिए समन्वित प्रयासों पर चर्चा की.

जेलेंस्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग एप पर लिखा, 'हर दिन रूस असैन्य इलाकों पर बमबारी कर रहा है, बच्चों को मार रहा है, नागरिक केंद्रों पर मिसाइल दाग रहा है, जहां कोई सैन्य परिसर नहीं है. यह साफ साफ आतंकवादी कृत्य नहीं है, तो क्या है?' विनित्सिया पर हमले के पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने पिछले दिनों रूसी सैनिकों के हमलों में पांच नागरिकों की मौत और आठ अन्य के घायल होने की बात कही थी. दक्षिणी शहर मायकोलिव में मिसाइल के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. शहर में बुधवार को हमले में पांच लोगों की मौत हो गई.

पूर्वी यूक्रेन में भी रूसी सुरक्षा बलों के हमले जारी हैं. रूसी सैनिकों द्वारा लुहांस्क पर कब्जा करने के बाद ये हमले मुख्य रूप से दोनेत्सक प्रांत में किए जा रहे हैं. लुहांस्क में यूक्रेन के नियंत्रण वाला अंतिम शहर लिसिचांस्क भी इस महीने की शुरुआत में रूसी सेना के कब्जे में चला गया. दोनेत्सक के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने निवासियों से जल्द से जल्द इलाका छोड़ देने का आग्रह किया है.

वहीं, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि डोनबास क्षेत्र पर लगातार गोलाबारी के बावजूद रूसी सैनिकों ने हालिया दिनों में कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं की है. रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'पुराने सैन्य वाहन, हथियार और सोवियत काल की रणनीति बढ़त बनाने में काम नहीं आ रही है.'

पढ़ें- यूक्रेन युद्ध: ओदेसा में रूस के मिसाइल हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details