कीव: रूस की एक मिसाइल सोमवार को तड़के यूक्रेन के दक्षिण में स्थित एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास गिरी. इससे रिएक्टर को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन अन्य औद्योगिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. देश के परमाणु ऊर्जा संचालक 'एनरगोएटम' ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे 'परमाणु आतंकवाद' करार दिया.
एनरगोएटम ने कहा कि सोमवार को तड़के एक मिसाइल दक्षिणी माइकोलैव क्षेत्र में एक औद्योगिक परिसर में आकर गिरी जहां पिवदेनौयूक्रेंस्क परमाणु संयंत्र स्थित है. बयान में कहा गया कि मिसाइल संयंत्र से सिर्फ 300 मीटर दूर गिरी जिस वजह से विस्फोट हुआ और परिसर में स्थित इमारतों की 100 से ज्यादा खिड़कियों के शीशे टूट गए.