दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन का दावा, रूस की मिसाइल परमाणु संयंत्र के पास गिरी - nuclear power plant in southern Ukraine

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस की एक मिसाइल दक्षिणी माइकोलैव क्षेत्र में एक औद्योगिक परिसर में आकर गिरी जहां पिवदेनौयूक्रेंस्क परमाणु संयंत्र स्थित है.

ukraine war
ukraine war

By

Published : Sep 19, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 3:46 PM IST

कीव: रूस की एक मिसाइल सोमवार को तड़के यूक्रेन के दक्षिण में स्थित एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास गिरी. इससे रिएक्टर को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन अन्य औद्योगिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. देश के परमाणु ऊर्जा संचालक 'एनरगोएटम' ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे 'परमाणु आतंकवाद' करार दिया.

एनरगोएटम ने कहा कि सोमवार को तड़के एक मिसाइल दक्षिणी माइकोलैव क्षेत्र में एक औद्योगिक परिसर में आकर गिरी जहां पिवदेनौयूक्रेंस्क परमाणु संयंत्र स्थित है. बयान में कहा गया कि मिसाइल संयंत्र से सिर्फ 300 मीटर दूर गिरी जिस वजह से विस्फोट हुआ और परिसर में स्थित इमारतों की 100 से ज्यादा खिड़कियों के शीशे टूट गए.

एनरगोएटम ने कहा कि हमले की वजह से नज़दीक ही स्थित पनबिजली संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है लेकिन परमाणु संयंत्र के रिएक्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उसने हमले को 'परमाणु आतंकवाद' कृत्य करार दिया. हालांकि, रूस के रक्षा मंत्रालय ने हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 19, 2022, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details