कीव (यूक्रेन) :शुक्रवार को एक रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हमला पूर्वी यूक्रेनी शहर स्लोवियन्स्क में एक आवासीय क्षेत्र में हुआ. अल जजीरा ने अधिकारियों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. अल जजीरा ने बताया कि डोनेट्स्क क्षेत्र पावलो क्योरिलेंको के गवर्नर ने मीडिया को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सात रूसी एस -300 मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ है. उन्होंने कहा कि यह हमला यूक्रेनी फ्रंट लाइन पर सबसे बड़े युद्ध स्थल पर बखमुत के पश्चिम में स्लोवियन्स्क में हुआ.
क्योरिलेंको के गवर्नर ने बताया कि इन हमलों में 21 नागरिक घायल हो गये और आठ लोगों की मौत हो गई. उन्होंने यूक्रेन पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि मारे गये आठ लोगों में एक की मौत मलबे से निकालने के बाद अस्पताल ले जाते समय हुई. अल जजीरा ने बताया कि यह हमला शुक्रवार को एक बिल पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हस्ताक्षर के बाद हुआ था. इस बिल के पास होने के बाद सेना में नागरिकों को भर्ती करने और उन्हें देश से भागने से रोकने के लिए सरल हो जायेगा.