दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'विजय दिवस' से पहले मारियुपोल को कब्जे में लेना चाहता है रूस : ब्रिटेन सेना

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत से ही ब्रिटेन रोजाना सार्वजनिक रूप से खुफिया रिपोर्ट जारी करता रहा है. मारियुपोल में अजोवस्तल इस्पात संयंत्र क्षेत्र में कई सप्ताह से लड़ाई जारी है. ब्रिटेन की सेना ने कहा है कि रूस अपने विजय दिवस से पहले मारियुपोल को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है.

Russia capture Mariupol Victory Day
रूस विजय दिवस मारियुपोल कब्जा

By

Published : May 6, 2022, 4:29 PM IST

Updated : May 6, 2022, 5:30 PM IST

ल्वीव: ब्रिटेन की सेना का मानना है कि रूस अपने 'विजय दिवस' से पहले यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल और इस्पात संयंत्र को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत से ही ब्रिटेन रोजाना सार्वजनिक रूप से खुफिया रिपोर्ट जारी करता रहा है. मारियुपोल में अजोवस्तल इस्पात संयंत्र क्षेत्र में कई सप्ताह से लड़ाई जारी है, जहां रूसी बमबारी से बचने के लिए यूक्रेन के सैनिकों और आम नागरिकों ने भूमिगत सुरंगों में डेरा डाला हुआ है.

यह भी पढ़ें-भारत ने UNSC में यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों पर डाला प्रकाश

ब्रिटेन की सेना ने कहा, 'रूस ने अजोवस्तल इस्पात संयंत्र और मारियुपोल पर कब्जा करने के प्रयास फिर तेज कर दिए हैं, जो नौ मई को विजय दिवस से पहले एक बड़ी उपलब्धि और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन में एक प्रतीकात्मक सफलता की इच्छा से जुड़ा है.' रूस द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर तत्कालीन सोवियत संघ की जीत की तारीख नौ मई को अपना विजय दिवस मनाता है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 6, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details