कीव (यूक्रेन) : मास्को और कीव के बीच युद्ध के बढ़ने के बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन की नागरिक आबादी के खिलाफ लगभग 400 ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि कीव में हुए कई विस्फोटों में लगभग 400 ईरानी-निर्मित शहीद-136 कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. जिसमें आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन की नागरिक आबादी के खिलाफ लगभग 400 ईरान निर्मित-136 कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया है.
द कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार 17 अक्टूबर को रूस ने यूक्रेन पर 43 ड्रोन से क्रूर हमला किया था. रूसी सेना ने उसी दिन कीव पर हमला करने के लिए 28 ड्रोन का इस्तेमाल किया, जिसमें पांच लोग मारे गए. द कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, चूंकि ईरान और रूस के बीच संबंध गहरे हैं इसलिए ईरान रूस को हथियारों की आपूर्ति से इनकार कर रहा है. द कीव इंडिपेंडेंट का दावा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में ड्रोन से हमला करके कई विस्फोट किये गये. हमले में कई रिहायशी भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे.
पढ़ें: एलन मस्क ने ट्विटर मुख्यालय का किया दौरा, लिखा Chief Twit
दावे के मुताबिक इसके बाद यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने इसी तरह ड्रोन का इस्तेमाल कर के हमला किया. यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से अनुरोध किया है कि वे इस नई चुनौती का सामना करने के लिए अपनी सहायता बढ़ाएं. क्रीमिया रोड ब्रिज पर हाल ही में एक ट्रक में ब्लास्ट होने के बाद से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तेज हो गया है. क्रीमिया ब्रिज विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं पुल के दो हिस्से भी आंशिक रूप से गिर गए.
पढ़ें: Ukraine War: रूस के परमाणु बल ने बैलिस्टिक मिसाइलों से किया अभ्यास, पुतिन ने खुद किया निरीक्षण
यह क्रीमियन ब्रिज 2018 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुपरविजन में खोला गया था. इसे क्रीमिया को रूस के परिवहन नेटवर्क से जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस ने अपने परमाणु बल का युद्धाभ्यास तेज कर दिया है. रूस के पास दुनिया में सबसे ज्यादा सक्रिय परमाणु बम या वारहेड हैं. पश्चिमी देशों को आशंका है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर कम क्षमता का परमाणु हमला कर सकता है. व्लादिमीर पुतिन पहले ही एलान कर चुके हैं कि वो अपने देश की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से भी नहीं हिचकेंगे.
(एएनआई)