दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Russia Ukraine War: ओडेसा में हवाई हमले जारी, जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों से युद्ध न लड़ने का किया आग्रह - वोलोदिमीर जेलेंस्की लेटेस्ट बयान

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 67 दिनों से जंग जारी है. 24 फरवरी से जारी रूसी सैन्य कार्रवाई से यूक्रेन पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों से यूक्रेन में युद्ध न लड़ने का आग्रह किया है.

Russia Ukraine War
रूस यूक्रेन युद्ध

By

Published : May 1, 2022, 11:35 AM IST

कीव :यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार देर रात रूसी भाषा में दिए अपने वीडियो संबोधन में रूसी सैनिकों से यूक्रेन में युद्ध न लड़ने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि रूस के सैन्य अधिकारी भी जानते थे कि यूक्रेन युद्ध में हजारों रूसी सैनिक मारे जा सकते हैं. जेलेंस्की ने कहा कि रूस युद्ध के शुरुआती हफ्तों में नष्ट होने वाली अपनी सैन्य टुकड़ियों में नए जवानों की भर्ती कर रहा है, जिन्हें 'जंग लड़ने का अनुभव और प्रेरणा बेहद कम है', ताकि इन टुकड़ियों को युद्ध में दोबारा उतारा जा सके. उन्होंने कहा कि रूस के कमांडर पूरी तरह से समझते हैं कि आने वाले सप्ताह में हजारों सैनिक मारे जाएंगे और हजारों अन्य घायल होंगे.

जेलेंस्की ने कहा, 'रूसी कमांडर अपने सैनिकों से झूठ बोल रहे हैं कि युद्ध लड़ने से इनकार करने पर उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जा सकती है. वे उन्हें नहीं बता रहे हैं कि रूसी सेना शवों के भंडारण के लिए अतिरिक्त रेफ्रिजरेटर ट्रक की व्यवस्था कर रही है. वे उन्हें रूसी सैन्य अधिकारियों द्वारा भविष्य में होने वाले नुकसान को लेकर किए गए आकलन के बारे में नहीं बता रहे हैं.' यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, 'हर रूसी सैनिक अभी भी अपनी जान बचा सकता है. आपके लिए हमारी भूमि पर आकर अपनी जान कुर्बान करने से बेहतर है कि आप रूस में रहकर जीवित रहें.'

रॉकेट हमले में ओडेसा हवाईअड्डा का रनवे क्षतिग्रस्त
वहीं, रूस के रॉकेट हमले में यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेसा के हवाईअड्डे का रनवे और काला सागर का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह क्षतिग्रस्त हो गया है. यूक्रेन की सेना ने शनिवार को टेलीग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि रॉकेट हमले के बाद ओडेसा रनवे उपयोग के लायक नहीं रह गया है. यूक्रेन की समाचार समिति 'यूएनआईएएन' ने सेना के सूत्रों के हवाले से कहा कि स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को कहा है. ओडेसा में विस्फोट की कई आवाज सुनी गई है. ओडेसा के क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि रॉकेट रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से दागे गए थे. उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें- भारत का दबाव आया काम, चीन ने भारतीय छात्रों को लौटने की दी अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details