दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस के हमले में 23 की मौत, 28 घायल: यूक्रेन के अधिकारी का बयान - गवर्नर ओलेक्सांद्र स्तारुख

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच यूक्रेन के अधिकारी का बयान सामने आया है. यूक्रेनी अफसर के मुताबिक जापोरिज्जिया शहर पर रूस के ताजा हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई.

kills 23 in Zaporizhzhia
रूस के हमले में 23 की मौत

By

Published : Sep 30, 2022, 2:59 PM IST

कीव : यूक्रेन के जापोरिज्जिया (Zaporizhzhia) शहर पर रूस के ताजा हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हुए हैं. जापोरिज्जिया के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सांद्र स्तारुख ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन बयान जारी कर यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि रूस की सेना ने रूस के कब्जे वाले क्षेत्र की ओर मानवीय सहायता लेकर जा रहे एक काफिले पर हमला किया. गवर्नर ने सड़क पर पड़े जले हुए वाहनों और शवों की तस्वीरें पोस्ट की. रूस ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब मास्को यूक्रेन के कुछ हिस्सों में जनमत संग्रह करवा रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसकी निंदा की है.

स्तारुख ने कहा कि काफिले में शामिल लोग रूस के कब्जे वाले क्षेत्र में जाकर अपने रिश्तेदारों को सुरक्षित लाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि हमले के स्थल पर बचावकर्मी पहुंच चुके हैं.

पढ़ें- तीन लाख जवानों की आंशिक तैनाती से बिगड़ सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध के हालात

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details