कीव : रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मास्को संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले अनाज निर्यात समझौते (UN-brokered grain deal) के क्रियान्वयन को निलंबित करने के लिए आगे बढ़ेगा.
समझौते की वजह से यूक्रेन से नौ करोड़ टन से अधिक अनाज का निर्यात हुआ और वैश्विक खाद्य कीमतों में कमी आई. मंत्रालय ने इस कदम के लिए रूस के काला सागर बेड़े के जहाजों पर शनिवार को कथित तौर पर यूक्रेन के ड्रोन हमले का हवाला दिया. यूक्रेन ने हमले से इनकार किया है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस द्वारा रूस और यूक्रेन से समझौते को नवीनीकृत करने का आग्रह करने के एक दिन बाद रूस ने यह घोषणा की है. गुतारेस ने अन्य देशों, मुख्य रूप से पश्चिमी देशों से रूस के अनाज और उर्वरक निर्यात को अवरुद्ध करने वाली बाधाओं को दूर करने में तेजी लाने का आग्रह किया.