दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन के साथ UN की मध्यस्थता वाले निर्यात समझौते को निलंबित करेगा रूस - Russia suspends UN brokered grain export deal

रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच बड़ी खबर सामने आई है. रूस ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले अनाज निर्यात समझौते को निलंबित कर देगा (UN brokered Ukraine export deal).

putin
पुतिन

By

Published : Oct 29, 2022, 10:36 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:50 PM IST

कीव : रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मास्को संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले अनाज निर्यात समझौते (UN-brokered grain deal) के क्रियान्वयन को निलंबित करने के लिए आगे बढ़ेगा.

समझौते की वजह से यूक्रेन से नौ करोड़ टन से अधिक अनाज का निर्यात हुआ और वैश्विक खाद्य कीमतों में कमी आई. मंत्रालय ने इस कदम के लिए रूस के काला सागर बेड़े के जहाजों पर शनिवार को कथित तौर पर यूक्रेन के ड्रोन हमले का हवाला दिया. यूक्रेन ने हमले से इनकार किया है.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस द्वारा रूस और यूक्रेन से समझौते को नवीनीकृत करने का आग्रह करने के एक दिन बाद रूस ने यह घोषणा की है. गुतारेस ने अन्य देशों, मुख्य रूप से पश्चिमी देशों से रूस के अनाज और उर्वरक निर्यात को अवरुद्ध करने वाली बाधाओं को दूर करने में तेजी लाने का आग्रह किया.

गुतारेस ने जुलाई में संयुक्त राष्ट्र और तुर्की के प्रयास से किए गए समझौते को नवीनीकृत करने की जरूरत को रेखांकित किया, जो 19 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

गुतारेस के प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा में योगदान करने के लिए और वैश्विक स्तर पर जीवन के संकट को कम करने के लिए यह जरूरी है. संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वसीली नेबेंजिया ने कहा कि रूस के समझौते के नवीनीकरण पर चर्चा करने से पहले उसे विश्व बाजार में अपने अनाज और उर्वरकों के निर्यात को देखने की जरूरत है, जो समझौते की शुरुआत के बाद से कभी नहीं हुआ.

पढ़ें- पश्चिमी देशों ने यूक्रेन में जैविक हथियार होने से किया इनकार, रूस ने जताई असहमति

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 29, 2022, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details